बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं जदयू 101 सीटों पर लड़ने जा रही है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जीतन राम मांझी की हिंदुस्ता
.
सीट शेयरिंग के बाद NDA ने कल यानी सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सीट शेयरिंग में चिराग की जिद के आगे से पहले 40 सीटों की डिमांड करने वाले जीतन राम मांझी ने 6 सीटें मिलने पर कहा- मैं संतुष्ट हूं।
हालांकि इसके बाद मांझी ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा, ‘आलाकमान ने जो फैसला लिया है वो स्वीकार है। हमें सिर्फ 6 सीट देकर उन्होंने हमारी अहमियत कम आंकी है। इसका असर NDA पर पड़ सकता है।’
मांझी की पार्टी ने 4 सीटों पर कैंडिडेट्स का भी ऐलान कर दिया है। इमामगंज से दीपा मांझी, बराचट्टी से ज्योति देवी, टेकारी से अनिल कुमार और सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी को टिकट दिया गया है।

बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई
2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक JDU ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। JDU पिछले 4 चुनाव में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। अब दोनों बराबर वाले भाई हो गए हैं।
किस पार्टी को कौन सी सीट मिली


भास्कर की खबर पर लगी मुहर
भास्कर ने डेढ़ महीने पहले यानी 28 अगस्त को ही बता दिया था कि बीजेपी 101, और जदयू 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ 40 सीटों का बंटवारा चिराग, उपेंद्र कुशवाहा और मांझी के बीच होगा।

डेढ़ महीने पहले यानी 28 अगस्त को भास्कर ने सीट शेयरिंग पर खबर चलाई थी। ये उसका स्क्रीन शॉर्ट है।
पिछले 2 विधानसभा चुनाव में NDA की सीट शेयरिंग और रिजल्ट
2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी, उसे 74 पर जीत मिली थी। वहीं JDU 115 सीटों पर लड़ी थी और 43 सीटों पर जीती थी।


NDA की सीट शेयरिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…