Thursday, September 11, 2025

Bigg Boss-19 fame ‘Tanya’ is getting trolled on social media | बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट तान्या सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल: ग्वालियर के अपने घर को बताया था महल से बढ़कर, निकला दो मंजिला मकान – Gwalior News

Must Read


सोशल मीडिया पर बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के घर को देखने की काफी जिज्ञासा है।

ग्वालियर की इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल की चर्चा हर तरफ है। चर्चा भी इसलिए क्योंकि तान्या ने बिग बॉस-19 में एंट्री ली है। सिर्फ एंट्री ही नहीं ली बल्कि बिग बॉस में अपनी अमीरी के किस्से इतने बढ़ा-चढ़ाकर बता दिए हैं कि उनके बारे में जानने की क्यूरोसिटी भी ब

.

बिग बॉस में एंट्री करते समय तान्या ने ग्वालियर स्थित अपने घर को महल और स्वर्ग जैसा बता दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके घर के आगे 5 स्टार होटल या 7 स्टार होटल भी फीके हैं। तान्या के इस बढ़ा-चढ़ाकर बताए गए दावे को ग्वालियर के इंफ्लूएंसर ने भी ट्रोल किया।

यूट्यूबर्स उन्हें ट्रोल करते हुए सिटी सेंटर साइड नंबर-1 स्थित घर पर भी पहुंच रहे हैं। यहीं से लोगों को उनके दो मंजिला घर को दिखाते हुए टैग किया जा रहा है कि यही है बिग बॉस की तान्या मित्तल का महल‌‌! हालांकि इस सबके बीच तान्या की फेन फॉलोइंग भी बढ़ रही है।

सोशल मीडिया पर कोई उनको बड़बोला कहते हुए हंसी उड़ा रहे हैं तो कोई उनके बारे में अच्छी बातें कह रहे हैं। इन्हीं बातों और तान्या की सच्चाई जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम तान्या के घर पहुंची और हकीकत का पता किया। जानिए जानते हैं तान्या के महल की हकीकत…

तान्या मित्तल बिग बॉस- 19 की प्रतिभागी हैं।

तान्या मित्तल बिग बॉस- 19 की प्रतिभागी हैं।

दावा-1: महल के जैसा है घर, हकीकत: दो मंजिला घर है, नीचे दुकानें हैं

यह है तान्या मित्तल का घर, जिसके नीचे दुकानें हैं जो किराए पर दी जाती हैं।

यह है तान्या मित्तल का घर, जिसके नीचे दुकानें हैं जो किराए पर दी जाती हैं।

तान्या ने बिग बॉस शो में एंट्री कर कहा था कि उसका घर किसी महल या स्वर्ग जैसा है। दैनिक भास्कर जब तान्या के घर पहुंचा तो देखा कि सिटी सेंटर के साइड नंबर-1 में तान्या का दो मंजिला घर है। घर के एक हिस्से को बैंक या शॉप के लिए किराए पर दिया जाता है, जबकि आधे हिस्से में परिवार रहता है। यहां महल जैसा कुछ नजर नहीं आया। दावा-2:हर फ्लोर पर रहते हैं नौकर, हकीकत: मिला एक कर्मचारी

तान्या का स्टोर, जिसमें गिफ्ट आइटम बेचे जाते हैं। यहां सिर्फ एक कर्मचारी मिला।

तान्या का स्टोर, जिसमें गिफ्ट आइटम बेचे जाते हैं। यहां सिर्फ एक कर्मचारी मिला।

तान्या ने बिग बाॅस में यह भी शो ऑफ किया कि था कि उसके घर में नौकरों की लाइन लगी रहती है। घर के हर फ्लोर पर पांच कर्मचारी रहते हैं। किचन में दो लोगों का स्टाफ हमेशा रहता है। उसके स्टोर जिसका नाम “HANDMADELOVE’ है वहां कर्मचारियों की लाइन लगी रहती है।

दैनिक भास्कर तान्या मित्तल के स्टोर पर पहुंचा तो वहां एक कर्मचारी मिला। जिसका नाम विक्रम है। उसका भी कहना है कि वह तीन दिन से यहां बैठ रहा है। वैसे वह तान्या की गाड़ी का ड्राइवर है। स्टोर में 100 से 500 रुपए तक का ही सजावट का सामान बिकता नजर आया।

दावा-3: दो फैक्ट्री, स्टोर और चार गार्ड, हकीकत: एक फैक्ट्री का पता चला तानिया ने बिग बॉस में यह भी कहा कि उसकी दो फैक्ट्री हैं, एक स्टोर है, जिसमें गिफ्ट व डेकोरेशन आइटम व कपड़े (साड़ी) की सेल की जाती है। लोकल इंफ्लूएंसर इसका भी मजाक बना रहे हैं।

दैनिक भास्कर ने पता किया तो तान्या के भाई अमृतेश मित्तल ने बताया कि मुरैना रोड पर उनकी फैक्ट्री (कारखाना) है। किस चीज का कारखाना है यह नहीं बताया। स्टोर छोटा सा है, जैसा तान्या बताती थी वैसा नहीं मिला। लोगों ने बताया कि तान्या के आगे पीछे चार से पांच गार्ड हमेशा रहते हैं। दावा-4: महाकुंभ में सिक्योरिटी गार्ड ने बचाई जानें, पलटवार: युवक ने इसे झूठा बताया

महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में तान्या को बलराज नाम के युवक ने झूठा बताया है।

महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में तान्या को बलराज नाम के युवक ने झूठा बताया है।

तान्या ने बिग बॉस से पहले एक प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद कहा था कि उसके सिक्योरिटी गार्ड्स ने कई लोगों की जान बचाई और उनको खाना खिलाया। एक बलराज नामक युवक है जो खुद को तान्या का बॉयफ्रेंड होने का दावा सोशल मीडिया पर कर रहा है।

उसने सोशल मीडिया पर प्रचारित किया है कि तान्या एक नंबर की झूठी है। उसके सिक्योरिटी गार्ड फेक हैं। तान्या के भाई अमृतेश का कहना है कि उन्होंने बलराज को नोटिस दिया है। वह झूठा है और उसका तान्या से कोई संबंध नहीं है।

यूट्यूबर्स इस तरह से तान्या को ट्रोल कर रहे हैं।

यूट्यूबर्स इस तरह से तान्या को ट्रोल कर रहे हैं।

पिता का नोएडा में रियल एस्टेट का कारोबार तान्या को ग्वालियर में कोई ज्यादा नहीं जानता है, लेकिन अब वह पहचानी जाने लगी हैं। उनके अमीरी के चर्चे भी हो रहे हैं। तान्या के पिता आरके मित्तल (रविकांत मित्तल) नोएडा में रहते हैं और रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं, जबकि ग्वालियर में तान्या, उसका भाई अमृतेश व मां सुनीता मित्तल और दादाजी रहते हैं।

भाई अमृतेश तान्या का बिजनेस में साथ देता है। तान्या की दो फैक्ट्री व एक ही बिल्डिंग के दो फ्लोर पर दो स्टोर हैं। जहां गिफ्ट, डेकोरेशन आइटम व साड़ी का बिजनेस होता है।

टैम्पल टूरिज्म पर चला चुकी हैं 60 सीरीज, इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर

तान्या के कुछ फॉलोअर्स ने उनके फेक घर की इमेज भी लगा दी थी।

तान्या के कुछ फॉलोअर्स ने उनके फेक घर की इमेज भी लगा दी थी।

कम उम्र में ऑनलाइन बिजनेस को जमाने वाली तान्या मित्तल इंफ्लूएंसर के रोल में ही सबसे ज्यादा फिट नजर आती हैं। तान्या मित्तल ने टैम्पल टूरिज्म पर 60 सीरीज बना चुकी हैं। वह देश के प्राचीन मंदिर, उनसे जुड़ी मान्यताएं और कहानी को अपनी स्टोरी में लेकर आती हैं। जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया और वह धीरे-धीरे स्टार इंफ्लूएंसर बन गईं।

कई बड़े आश्रम के संत, गुरुओं और बाबाओं को कुंभ में ब्राडकास्ट किया। उनके इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर है। बिग बॉस में जैसे ही उन्होंने अपने महल का खुलासा किया कुछ फॉलोअर्स ने उनके फेक महल की तस्वीर लगाकर पोस्ट कर दिया था।

2018 में मिस एशिया टूरिज्म बनी थीं तान्या

तान्या मित्तल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म बनी थी ।

तान्या मित्तल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म बनी थी ।

तान्या 2018 में मिस एशिया टूरिज्म बनी। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने स्टार स्टेप्स के डायरेक्टर रोहित शर्मा और मीनाक्षी माथुर से क्लास ली। मिस एशिया बनने के बाद उन्होंने कई शो जजमेंट किए। अपना बिजनेस भी संभाला।

स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर के दौरान ही विवाद में आई तान्या के साथ किसी भी शूट में दो गाड़ियों में 12 लोगों की प्रोडक्शन टीम चलती है। उनके पास चार बाॅडी गार्ड हैं, जो ट्रैवल के दौरान साथ होते हैं।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

4 All-New Hyundai & Kia Compact SUVs Arrive By 2026

If you’re planning to buy a compact SUV, but have been waiting for something new to arrive next...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img