Wednesday, October 1, 2025

Bahraich Family Members Death Mystery; Vijay Dhiraj | Suraj Sunny | पिता ने 2 बेटियों और पत्नी संग आग लगाई: गांव के दो लड़कों की भी हत्या की; बहराइच में घर से मिलीं 6 लाशें – Bahraich News

Must Read


उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक घर से 6 लोगों की लाशें मिली हैं। किसान ने पहले घर पर गांव के दो लड़कों की हत्या की। फिर अपनी दो बेटियों को भी मौत के घाट उतार दिया। उसने खुद को पत्नी के साथ घर में बंद कर आग लगा ली। घटना रामगांव इलाके के निंदुरपुरवा गांव

.

आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके की ओर भागे। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। चीख-पुकार मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के अमले ने तुरंत ही आग पर काबू किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतकों में विजय मौर्य (40), उसकी पत्नी धीरज कुमारी (35), बड़ी बेटी टेड़वा (8) और छुटकी (6) के अलावा गांव के सूरज यादव (14), सनी वर्मा (14) शामिल हैं।

गांव के लोगों ने बताया- विजय के एक बेटे की दो महीने पहले मौत हो चुकी है। जबकि, बड़ी बेटी कंचना मौर्य की शादी बिछिया ब्लॉक मुकेरिया गांव में हुई है।

घटना की 3 तस्वीरें देखिए…

आरोपी ने घर को आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

आरोपी ने घर को आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लड़कों का गला रेता, अंगुलियां काटीं

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर से धुआं निकल रहा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और आग बुझाई। इसके बाद अंदर देखा तो जमीन पर लड़कों की लाशें पड़ी थीं। दोनों का गला कटा था। हाथ की तीन अंगुलिया कटी थीं। गर्दन को किसी धारदार हथियार से रेता गया था। विजय, उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों की लाश कमरे की दो अलग-अलग टांड़ पर पड़ी थी। सभी शव जले हुए थे।

लहसुन की बुवाई को लेकर हुआ विवाद

गांव वालों ने बताया कि विजय ने दो लड़कों को लहसुन की बुवाई के लिए बुलवाया था। उसने 10 रुपए प्रति किलो लहसुन गाड़ने का लालच बच्चों को दिया था। झांसे में दोनों बच्चे आ गए। उसके बाद घर में कोई विवाद हो गया और उसने दोनों का गला रेत दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि किसान के घर में लगी आग में उसके मवेशी भी जिंदा जल गए हैं। ट्रैक्टर भी जलकर राख हो गया है।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतकों के परिजनों बिलख पड़े।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतकों के परिजनों बिलख पड़े।

ग्रामीण बोला- मेरे भतीजे को भी बुलाने आया था विजय

गांव के रहने वाले झींगुर ने बताया- सुबह विजय मेरे पास आया और मेरे भतीजे को बुलाया। कहने लगा कि लहसुन बुवाना है। लेकिन, भतीजा साथ में नहीं गया। इसके बाद वो किसी अन्य दो बच्चों को बहाने से लेकर आया। अचानक घर जलने लगा। इस पर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। यहां आकर पता चला कि विजय ने अपने परिवार समेत आग लगा ली है।

घर में लगी आग में मवेशी भी जिंदा जल गए। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा जल गया।

घर में लगी आग में मवेशी भी जिंदा जल गए। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा जल गया।

इन 3 सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिस

1. लड़कों की हत्या की वजह क्या? वारदात के पीछे लहसुन की बुवाई को लेकर विवाद सामने आ रहा है। हालांकि, बात इतनी कैसे बिगड़ गई कि मामला हत्या तक पहुंच गया। यह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

2. बच्चियों की हत्या क्यों की? पुलिस के सामने दूसरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि विजय ने अपनी छोटी-छोटी बेटियों की हत्या क्यों की? जबकि, उनका कथित तौर पर इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था।

3. शव टांड़ पर कैसे पहुंच गए? पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि विजय और उसके परिवार के शव घर में अलग-अलग टांड़ पर कैसे पहुंच गए। हत्या के बाद शव ऊपर पहुंचाए गए या फिर आग से बचने के लिए वो ऊपर चढ़ थे।

———————

ये खबर भी पढ़िए-

अस्थियां लेकर जा रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत:पिता की 8 दिन पहले जान गई; मुजफ्फरनगर में अर्टिगा की टक्कर का CCTV सामने आया

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 5 की मौके पर मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़िए



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Activists say Gaza flotilla circled by Israeli warship

Activists on a flotilla which is trying to breach Israel's naval blockade and deliver aid to Gaza say...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img