डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जब किसी कारण से आंख की कॉर्निया पर चोट लगती है तो इसे कॉर्नियल एब्रेशन कहते हैं। इससे आंखों पर खुजली होना, सूजन होना, दर्द होना आदि की दिक्कत होती है। हालांकि, ये चोट कितनी गहरी है इस बार पर निर्भर करता है कि कॉर्नियल एब्रेशन का खतरा कितना है।