Thursday, September 25, 2025

Azim Premji VS Siddaramaiah; Bangalore | Outer Ring Road Traffic | अजीम प्रेमजी बोले- विप्रो के अंदर ट्रैफिक की परमीशन नहीं: यह निजी संपत्ति; कर्नाटक CM ने कहा था- सड़क पर भीड़, अंदर का रास्ता खोलें

Must Read


बेंगलुरु26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विप्रो कंपनी के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने कर्नाटक CM सिद्धारमैया के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जिसमें बेंगलुरु में कंपनी के अंदर वाली रोड को आम पब्लिक के लिए खोलने की परमीशन मांगी गई थी।

प्रेमजी ने बुधवार को सिद्धारमैया को लेटर भेजकर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि- कंपनी हमारी निजी संपत्ति है। इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इसमें सुरक्षा से जुड़े कुछ मुद्दे भी शामिल हैं।

दरअसल 19 सितंबर को कर्नाटक CM ने प्रेमजी को चिठ्ठी भेजी थी। जिसमें कहा कि बेंगलुरु में इब्लूर जंक्शन पर आउटर रिंग रोड के पास काफी ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसे में विप्रो कंपनी अपने सरजापुर परिसर को आम जनता के लिए खोल दें।

19 सितंबर: कर्नाटक CM ने लेटर लिखा

अजीम प्रेम जी,

कर्नाटक में IT सेक्टर में आपके योगदान के लिए हार्दिक बधाई। मैं आपके सामने एक समस्या का जिक्र करता हूं। बेंगलुरु में इब्लूर जंक्शन के पास आउटर रिंग रोड पर काफी ट्रैफिक जाम लग जाता है।

मैं चाहता हूं कि विप्रो के सरजापुर परिसर के अंदर से गाड़ियों के आवागमन की अनुमति दी जाए। इससे सड़क पर मौजूदा भीड़ को 30% तक कम किया जा सकता है।

मुझे बहुत खुशी होगी अगर आपकी टीम हमारे अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द कुछ प्लानिंग कर सके तो बेंगलुरु के लोगों को काफी राहत मिल सकेगी।

24 सितंबर: अजीम प्रेमजी का जवाब….4 पॉइंट में

  • आउटर रिंग रोड की ट्रैफिक समस्या गंभीर है, इसका कोई तत्काल समाधान संभव नहीं।
  • इसके लिए ग्लोबली एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए और उचित समाधान निकालें
  • विप्रो इस रिसर्च में सहयोग करेगा और खर्च का बड़ा हिस्सा उठाएगा।
  • सरजापुर कैंपस से पब्लिक ट्रैफिक गुजरने देना कानूनी, प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों से संभव नहीं।

—————————

ये खबर भी पढ़ें…

सिद्धारमैया बोले- बेंगलुरु भगदड़ के लिए सरकार नहीं हालात जिम्मेदार: ऐसे हादसे दुनियाभर में होते हैं​​​​​​​

कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु भगदड़ पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि देश और दुनिया में कई बार हुई हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा शासित राज्यों में ही 20 भगदड़ हो चुकी है। सिद्धारमैया ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

New-Gen Seltos, Duster & Sierra Spotted Testing in India

The highly competitive midsize SUV segment will soon witness a wave of new models coming from mainstream automakers...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img