Monday, September 8, 2025

Attempt to rob the house of State Congress President Patwari | MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के यहां डकैती की कोशिश: इंदौर स्थित घर में घुसे 5 नकाबपोश बदमाश, बिजली बंद कर पूरा ऑफिस खंगाला – Indore News

Must Read


बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की। बदमाशों की संख्या 5 से ज्यादा बताई जा रही है। नकाब पहनकर पहुंचे बदमाशों ने जीतू पटवारी के पूरे ऑफिस को खंगाल दिया।

.

घर की बिजली तक बंद कर दी। देर रात बदमाश इलाके में करीब ढाई घंटे तक घूमे। इस दौरान वह तीन और घरों में भी घुसे। हालांकि, इन घरों से क्या लेकर गए। इस मामले की जानकारी सामने नहीं आई है।

राजेंद्र नगर में बिजलपुर इलाके में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी रहते हैं। उनके यहां ऑफिस का काम संभालने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे के लगभग 5 से अधिक बदमाश जीतू पटवारी के घर में घुसे थे। बदमाशों ने यहां पहले ऑफिस की बिजली बंद की। इसके बाद उन्होंने डार्ज और अन्य लॉकर तोड़ दिए। यहां मोबाइल और अन्य सामान रखा था। लेकिन, बदमाश अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं गए। यहां से किसी तरह का सामान भी नहीं उठाया।

बदमाश इसके साथ ही पुनासा में नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी के अफसर नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घर में घुसे। यहां भी उन्होंने चोरी का प्रयास किया। बताया जाता है कि सभी के घरों की जालियां बदमाशों ने काट दी थी।

बदमाशों ने बिजली बंद कर दी थी। इसलिए सीसीटीवी कैमरे में साफ नहीं नजर आए।

बदमाशों ने बिजली बंद कर दी थी। इसलिए सीसीटीवी कैमरे में साफ नहीं नजर आए।

पड़ोसी के कैमरे में दिखे बदमाश जीतू पटवारी के यहां घर पर कैमरे लगे हैं। लेकिन, बदमाशों ने यहां घुसते समय बिजली काट दी थी। जिसके चलते कैमरों में बदमाशों के फुटेज नहीं आ पाए। नजदीक ही रहने वाले नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के यहां कैमरों में बदमाश कैद हुए। वहां से वे जीतू पटवारी के घर में भी घुसते दिख रहे हैं।

ढाई घंटे इलाके में रहे बदमाश रहवासियों के मुताबिक बदमाशों की बिजलपुर में आने की इंट्री कैमरों में करीब 2 बजे कैद हुई है। वहीं आखिरी बार करीब सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर बदमाश दिखे। हालाकि जीतू पटवारी के घर से आशीष शर्मा और अन्य लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है।

जिसमें चोरी के प्रयास को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है। सूत्रो के मुताबिक राजेंद्र नगर और राउ व तेजाजी नगर में बदमाशों का मूवमेंट बाक टांडा इलाके से रहता है। तेजाजी नगर टीआई देवेंद्र मरकाम पहले भी बांक टांडा गैंग के कई मेंबरों को पकड़ चुके हैं। जिन्होंने इस इलाके में वारदातें की थी। लेकिन, अभी कई मेंबर जमानत पर बाहर है।

इंदौर में जीतू पटवारी का घर राजेंद्र नगर में बिजलपुर इलाके में है।

इंदौर में जीतू पटवारी का घर राजेंद्र नगर में बिजलपुर इलाके में है।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

India To Get 8 Hybrid Cars & SUVs By 2026 – Full List With Details

The fuel-mix report of the FY2025 indicates that petrol vehicles remain in high demand, while CNG has outsold...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img