Wednesday, September 24, 2025

Artist dies heart attack while performing Ramlila Chamba Himachal | हिमाचल में रामलीला करते कलाकार की मौत का VIDEO: स्टेज पर डायलॉग बोलते हार्ट अटैक आया; दशरथ की भूमिका निभा रहे थे – Chamba News

Must Read


चंबा के चौगान मैदान में रामलीला का मंचन करते समय कलाकार को हार्ट अटैक आया। (लाल घेरे में)

हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का मंचन करते समय एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलाकार मंच पर बनाए सिंहासन पर ही लुढ़क गया। यह घटना लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हुई।

.

प्रभु श्रीराम के पिता दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश महाजन (73) उर्फ शिबू भाई को हार्ट अटैक आया, जो करीब 40 सालों से इस रोल को अदा कर रहे थे।

कलाकार को हार्ट अटैक के बाद दूसरे कलाकारों ने रामलीला का मंचन रुकवाया और अपने साथी को चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने अमरेश को बचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

रामलीला में घटना के PHOTOS…

चंबा के चौगान मैदान में हार्ट अटैक आने से पहले डायलॉग बोलते दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश।

चंबा के चौगान मैदान में हार्ट अटैक आने से पहले डायलॉग बोलते दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश।

चंबा में अमरेश को हार्ट अटैक के बाद उनकी तरफ भागे कलाकार।

चंबा में अमरेश को हार्ट अटैक के बाद उनकी तरफ भागे कलाकार।

कलाकार को हार्ट अटैक आने के बाद स्टेज पर पर्दा गिरा दिया गया।

कलाकार को हार्ट अटैक आने के बाद स्टेज पर पर्दा गिरा दिया गया।

सीता स्वयंवर के प्रसंग के दौरान घटना हुई जानकारी के अनुसार, हिमाचल में चंबा के चौगान में नवरात्रि के उपलक्ष्य में इन दिनों रामलीला का मंचन चल रहा है। मंगलवार रात भी इसका मंचन हो रहा था। सभी कलाकार मंच पर थे और सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे दशरथ का रोल निभा रहे अमरेश महाजन अचेत हो गए।

अमरेश बीच स्टेज पर बैठे थे। वह डायलॉग बोलते-बोलते ही स्टेज पर बैठे दूसरे कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। इससे स्टेज पर मौजूद कलाकारों और दर्शकों में हड़कंप मच गया। माहौल की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने फौरन स्टेज का पर्दा गिरा दिया गया और सभी लोग स्टेज की तरफ भागे।

लोग अमरेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत दिया। डॉक्टर का कहना था कि इन्हें संभावित रूप से हार्ट अटैक आया है। इस घटना के बाद चौगान मैदान में मातम सा छा गया।

अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला कर रहे थे। - फाइल फोटो

अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला कर रहे थे। – फाइल फोटो

40 साल से रामलीला का मंचन कर रहे थे अमरेश अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन करते आए हैं। वह, शिबू भाई नाम से जाने जाते हैं और चंबा के मुगला मोहल्ला के रहने वाले थे। वह श्रीरामलीला क्लब से जुड़े हुए थे।

श्रीराम लीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना घटित हुई है। उन्होंने बताया- शिबू भाई रामलीला मंच की शान रहे हैं और उनके क्लब के वरिष्ठ कलाकार थे। आज उनका पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

2025 Hero Destini 110 Launched – 56kmpl Mileage, Longest Seat

The new Hero Destini 110 scooter has been launched in two variants – VX Cast Drum and ZX...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img