Sunday, September 7, 2025

Air India Express Flight Makes Emergency Landing at Indore Airport | Engine Failure Incident | एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: दिल्ली से इंदौर आ रहा था विमान, इंजन में आई खराबी; 161 यात्री सवार थे – Indore News

Must Read



दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की शुक्रवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में कुल 161 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार, उड़ान संख्या आईएक्स-1104 के इंजन में खराबी के चलते सुबह 09:54 बजे आपातकालीन लैं

.

इमरजेंसी लैंडिंग की खबर जब विमान में बैठे यात्रियों को लगी तो हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे उनके परिजन भी घबरा गए।

दिल्ली से लेट रवाना हुई थी फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स-1104) सुबह 6.40 बजे दिल्ली से रवाना होकर 8.15 बजे इंदौर पहुंचती है। लेकिन आज सुबह दिल्ली से 8.28 बजे रवाना हुई। फ्लाइट जब इंदौर पहुंच रही थी तभी इसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी इंदौर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा करते हुए अलर्ट जारी किया। इस पर फ्लाइट को लैंड करने के लिए रनवे के आसपास रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सहित सभी संबंधित टीमें तैनात कर दी गईं।

इंजीनियरिंग टीम कर रही विमान की जांच पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को 9.51 बजे सुरक्षित लैंड करवाया। विमान फिलहाल रनवे-02 पर खड़ा है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियरिंग टीम विमान की जांच कर रही है। सुधार कार्य जारी है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों में लगातार आ रही परेशानी

12 जून 2025 – फ्लाइट एआई-171 (अहमदाबाद से लंदन) टेकऑफ के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 241 लोगों की मौत हुई।

22 जुलाई 2025 – हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट एआई-315 की लैंडिंग के बाद एक्सिलरी पावर यूनिट में आग लग गई।

3 अगस्त 2025 – भुवनेश्वर से दिल्ली की फ्लाइट एआई-500 टेकऑफ से पहले केबिन में गर्मी के कारण रद्द कर दी गई।

31 अगस्त 2025 – दिल्ली से इंदौर की फ्लाइट के इंजन में आग का संकेत मिलने पर दिल्ली वापस लौट गई।

31 अगस्त को एअर इंडिया की फ्लाइट में लगी थी आग

31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 में टेकऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई। कॉकपिट में हवाई जहाज के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। जिसके बाद पायलट ने तुरंत दाहिना इंजन बंद कर दिया और एक इंजन पर विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

New SUVs To Rival Creta

Hyundai Creta has been an undisrupted player in the midsize SUV segment since its launch in 2015. Several...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img