डेंगू को आम बुखार समझकर नज़रअंदाज़ करना बहुत खतरनाक हो सकता है। इसके शुरुआती और गंभीर लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है। अचानक तेज बुखार आना (104°F तक), सिरदर्द और आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते या रैशेज, उल्टी या मतली महसूस होना, नाक, मसूड़ों या शरीर से खून निकलना (गंभीर स्थिति में), पेशाब की मात्रा कम होना और कमजोरी, अगर ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।