नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के अनुसार, एक्जिमा कई वजहों से हो सकता है। परफ्यूम या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, धूल-मिट्टी या जानवरों के बालों से एलर्जी, मौसम में अचानक बदलाव, पसीना आना या बहुत गर्म माहौल, गलत खानपान या असंतुलित डाइट, स्ट्रेस और नींद की कमी, बार-बार हाथ धोना या बहुत ठंडा पानी लगना, भूमि पेडनेकर ने भी बताया कि उनके लिए ट्रैवलिंग, अनहेल्दी डाइट और स्ट्रेस एक्जिमा के सबसे बड़े ट्रिगर हैं।