शहर में कुत्तों की संख्या को कम करने के लिए निगम नसबंदी करवाता है। बीते पांच सालों में एनीमल फ्यूर एंड केयर,आरपी ङ्क्षसह मथूरा, एनिमल केयर फाउंडेशन, उपमन्यु कल्याण समिति, सिदांत सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर संस्था पर 2.52 करोड़ रुपए खर्च किए है। इस राशि से 27566 नसंबदी हुई है। लेकिन उसके बाद भी कुत्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। निगम की नसंबदी के लिए करीब एक करोड़ में नया ठेका एनिमल केयर फाउंडेशन को दिया है। फर्म ने 4 से 12 अगस्त तक 161 कुत्तों की नसबंदी की है। एक नसंबदी पर 1170 रुपए दिए जा रहे है जो कि बीते पांच सालों में सबसे ज्यादा है। संस्था हर दिन 15 से 20 नसबंदी कर रही है और नौ दिन में 161 नसबंदी कर 1,88,370 रुपए कमा लिए है।