जिला अस्पताल बालोद में स्त्री रोग विशेषज्ञ के एक पद ,नेत्र रोग, निश्चेतना रोग, मनोरोग, पैथो लॉजिस्ट, नाक, कान, गला रोग, एवं पैथालॉजिस्ट रोग के पद रिक्त है। मातृ शिशु अस्पताल में निश्चेतना रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग पीजीएमओ, चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त है।